AAP

दलित परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल के साथ हुई धक्का-मुक्की

नई दिल्ली: नौ वर्षीय लड़की से कथित दुष्कर्म और हत्या मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए तो उन्हे विरोध का सामना करना पड़ा।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम जब मंच पर पहुंचे, तब कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान स्टेज पर अरविंद केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिसके चलते वह मंच से गिर गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे संभाल लिया। ऐसे में केजरीवाल तुरंत वहां से निकल गए।



दिल्ली सीएम ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने लड़की के परिवार के लिये 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, “बच्ची के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा, परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे।”

उन्होंने आगे लिखा कि, “मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी, दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे।”

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, “केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे।”

इससे एक दिन पहले भी सीएम ने बच्ची से बलात्कार और हत्या की घटना की निंदा करते हुए दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार की जरूरत है।

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत हो गयी। जबकि उसके अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्ची से बलात्कार हुआ और उसके शव को शामसान के पुजारी ने जला दिया।

Related Articles