
नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना के आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट कराने वालों को बड़ी राहत देते हुए कोरोना टेस्ट के दरों में बड़ी कटौती की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट दरों में भारी कमी की है।
इससे आम आदमी को मदद मिलेगी। इसके साथ केजरीवाल ने एक लेटर भी साझा किया है, जिसमें कोविड टेस्ट की दरों का जिक्र है।