RJD

RJD नेता तेजस्वी यादव ने लगवाई Sputnik-V वैक्सीन की दूसरी डोज़

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में स्पुतनिक वैक्सीन (Sputnik-V) की दूसरी डोज़ लगवाई।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, “मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवा ली। मैं देश और बिहार के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि आप वैक्सीन जरूर लगवाएं। गांवों में दुष्प्रचार चल रहा है कि वैक्सीन लगवाने से कुछ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। वैक्सीन आपके बचाव के लिए है।”



वहीं इससे पहले एक जुलाई को तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी।

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव भी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।

वैक्सीन लगवाने के बाद लालू यादव से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था। साथ ही कहा था कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वो पटना आएंगे।