SAMAJWADI PARTY

“लापतागंज” की ऐक्ट्रेस एक हजार समर्थकों के साथ सपा में शामिल

लखनऊ। मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद (Kajal Nishad) ने “22 में बाइसकिल” को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गई हैं। चर्चित टीवी सीरियल “लापतागंज” (Lapataganj) से तारीफों के साथ अपनी अलग पहचान बनाने वाली काजल कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Kajal Nishad Lapataganj

शनिवार को काजल निषाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। इतना ही नहीं, काजल करीब एक हजार समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुई हैं। जो नेता सपा में शामिल हुए वो कांग्रेस और बीएसपी से आए थे।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लखनऊ कालीदासमार्ग स्थित कार्यालय पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद (Kajal Nishad) ने सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में करीब एक हजार समर्थकों के साथ सपा का दामन थामा।

Kajal Nishad Samajwadi party



इसके अतिरिक्त मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद राजपाल सैनी भी अपने समर्थकों और कई अन्य पार्टी के नेतागण भी सपा की साइकिल पर सवार हो गए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काजल निषाद (Kajal Nishad) को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि काजल निषाद, कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है।

Kajal Nishad Akhilesh Yadav

तुफानी निषाद, कांग्रेस के टिकट पर मछली लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव लड़ा था वो अपने हजारों समर्थों के साथ आज सपा में शामिल हुई।

काजल मुंबई की रहने वाली है, उनके माता-पिता कच्छ गुजरात से हैं। काजल ने गोरखपुर जिले के भाऊपार गांव के रहने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय निषाद से शादी की है।

काजल निषाद (Kajal Nishad) का नाम एक विवाद में काफी उछाला था। फरवरी 2021 में उन्होंने बीएसपी नेता राम भुवाल निषाद और उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी।

जिसमें आरोप लगाया कि ककरखोर में चुनाव प्रचार के दौरान राम भुवाल व उनके समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला करवाया था।

Related Articles