SAMAJWADI PARTY

साइकिल यात्रा रैली को लेकर सपाइयों की तैयारी

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव के गुरूवार को “साइकिल यात्रा रैली” आवाहन पर सपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है।

इस सिलसिले में छानबे विधानसभा समाजवादी पार्टी की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से गुरूवार को साइकिल यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पांच अगस्त को साइकिल यात्रा रैली होनी है। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव घूम कर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।



सपा कार्यकर्ता लोगों को यह बताएंगे कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।

बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष जुम्मन खान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद, झल्लू शिक्षक महासभा के प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमृत लाल यादव, दिलीप कुमार शर्मा, विधानसभा महासचिव हरिशंकर यादव, गणेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र सिंह यादव, गणेश यादव, बल्लू खान, नरेश मौर्या, राजेंद्र प्रसाद मौर्या, ब्लॉक प्रभारी सुरेश पटेल, शकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles